ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है ‘अतरंगी रेÓ, अक्षय कुमार ने की पुष्टि
महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में सिनेमाघरों को खोलने की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद एक के बाद एक फिल्म की रिलीज डेट फैंस के सामने पेश हो रही है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार भी शामिल हैं. अक्षय कुमार की पाँच फि़ल्में-सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और राम सेतु की रिलीज डेट सामने आ गई है. हालांकि इस लिस्ट में अक्षय की फिल्म अतरंगी रे शामिल नहीं है.
हालांकि फैंस को बात से काफी आश्चर्य हुआ है आखिर अतरंगी रे पर कोई अपडेट क्यों नहीं सामने आया, हालांकि अतरंगी रे की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है.
अक्षय कुमार ने बताया कि टीम डायरेक्ट-टू-ओटीटी रिलीज पर विचार कर रही है. हालांकि मैं ईमानदारी से कहूं तो, मैंने अभी तक अतरंगी रे को रिलीज की लिस्ट में शामिल नहीं किया है क्योंकि हम अभी भी इस पर विचार कर रहे हैं कि यह एक खूबसूरत है और क्या इसको ओटीटी पर रिलीज किया जाना चाहिए या फिर नहीं.
हालांकि अतरंगी रे के लिए ओटीटी एक खास माध्यम है. उन्होंने आगे कहा है कि अतरंगी रे में एक ऐसी कहानी को पेश किया गया है जो पहले कभी फैंस के सामने नहीं आई है. मेरे और आनंद राय के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है कि फिल्म के लिए सबसे सही माध्यम चुना जाए.
एक्टर ने कहा है कि जितना मैं थिएटर के पक्ष में हूं उतना ही ओटीटी के लिए भी हूं. फिल्म के लिए सबसे अच्छा क्या रिलीज का माध्यम तय करना चाहिए. एक्टर की इस बात से साफ लग रहा है कि अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.
हाल ही में खबर आई थी कि अतरंगी के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. खबर आई थी कि अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रेÓ 6 अगस्त सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में पहली बार दर्शक अक्षय, सारा और धनुष के बीच का एक बड़ा लव ट्रायंगल देखेंगे. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं. फिल्म की कहानी बेहद रोमांटिक है.
००