600 करोड़ की सम्पत्ति, खुद को ‘कल्कि भगवान’ बताने का करता था दावा, कौन है यह बाबा
नई दिल्ली। धर्म के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले विजय कुमार आयकर विभाग के छापों के बाद सुर्खियों में हैं। खुद को ‘कल्कि भगवान’ बताने वाले विजय कुमार नायडू के आश्रमों पर आयकर विभाग के छापों में करोड़ों की देसी-विदेशी मुद्रा और सोना मिला है। इनकम टैक्स के छापे में उनके पास से पिछले सात दिनों से आध्यात्मिक गुरुके देश भर में 40 ठिकानों पर रेड चली जिसमें करोड़ों का कैश, चंदे की रसीदें और सोना मिला। छापे के दौरान 409 करोड़ रुपये की चंदे की रसीदें, बेनामी बैंक अकाउंट में 115 करोड़ रुपये और 90 किलोग्राम सोना मिला है। साल का विजय कुमार खुद को विष्णु भगवान का 10वां अवतार बताता है। खबरों के अनुसार आयकर के छापे के बाद ‘कल्कि भगवान’ गायब है। 1980 में विजय कुमार ने एलआईसी में क्लर्क की नौकरी छोड़कर जीवाश्रम संस्था की स्थापना की और वेलनेस गुरु के तौर पर मशहूर हुए। आरोप है कि कथित कल्कि बाबा ने अपने ट्रस्टों के जरिये दर्शन और आध्यात्मिक ट्रेनिंग देने के बहाने विदेशियों से पैसा बनाया। आयकर विभाग की छापेमारी में बड़े पैमाने में विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है। बाबा पर रसीदों में हेरफेर जरिए कालेधन को सफेद करने का भी आरोप लगा है।
Good