मनोज बाजपेयी अभिनीत नेटफ्लिक्स की सीरीज में साउथ अभिनेता नास्सर आएंगे नजर

मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी

BOLLYWOOD: कोरोना वायरस की महामारी के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रति मेकर्स का रुझान बढ़ा है। अनिश्चितता भरे माहौल में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्ममेकर अभिषेक चौबे भी एक पैन इंडिया वेब सीरीज बना रहे हैं। हाल में खबर आई थी कि अभिषेक नेटफ्लिक्स की सीरीज बनाएंगे जिसमें मनोज बाजपेयी दिखेंगे। खबरों की मानें तो इस सीरीज में साउथ अभिनेता नास्सर भी नजर आएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में मनोज के साथ दक्षिण भारतीय अभिनेता नास्सर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एक सूत्र ने कहा, अभिषेक की नेटफ्लिक्स सीरीज साउथ इंडिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसलिए इसमें रीजनल फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नास्सर के अलावा सीरीज में कुछ और साउथ के चर्चित कलाकारों को शामिल किया जा सकता है। फिल्ममेकर इस प्रोजेक्ट में पैन इंडिया कलाकारों को कास्ट करेंगे।
सूत्र ने बताया है कि इस ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर सीरीज को अभिषेक ने उनैजा मर्चेंट, अनंत त्रिपाठी और हर्षद नलवाडे के साथ मिलकर लिखा है। सीरीज का प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग इस महीने के अंत में शुरू हो सकती है। नास्सर इस सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे। उन्होंने इससे पहले नेटफ्लिक्स की फिल्म सीरियस मैन में काम किया था, जो 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे।
मनोज और अभिषेक कई प्रोजेक्ट पर साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2019 में रिलीज हुई फिल्म सोनचिरैया में काम किया है। इसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और आषुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आए थे। इसके बाद हाल में आई एंथोलॉजी सीरीज रे में भी मनोज और अभिषेक साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा अभिषेक महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की बायोपिक का निर्देशन करने वाले हैं।
मनोज को हाल में जी5 पर रिलीज हुई फिल्म डायल 100 में देखा गया है। इसमें उनके साथ साक्षी तंवर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दिखी हैं। वह राम रेड्डी की अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। वह निर्देशक कन्नू बहल की फिल्म डिस्पैच में भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिल्म की कहानी एक पत्रकार पर आधारित है, जिसमें मनोज को एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में देखा जाएगा।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *