अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की ‘चेहरे’ होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज?

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे का सभी को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर, टीजर सब रिलीज हो चुका है. अब लॉकडाउन के चलते फिल्म के रिलीज का फैंस को इंतजार है. कोरोना की वजह से कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में चेहरे के प्रोड्यूसर ने बताया है कि क्या ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी?
चेहरे के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बताया है कि चेहरे ओटीटी प्लेटफॉर्म या सिनेमाघरों में से कहा रिलीज होगी. उन्होंने कहा- ट्रेलर को ऑडियन्स का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हम बहुत दुखी हैं कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे रिलीज नहीं कर पाए.
आनंद पंडित ने आगे कहा- इस फिल्म को हम सिनेमाघरों में रिलीज करने की सोच रहे हैं. यह बड़े पर्दे के लिए बनी फिल्म है. साथ ही हमको सिनेमाघरों के मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर के सपोर्ट की जरुरत है. वह इंडस्ट्री के लोगों को काम देते है. आशा करते हैं हम चेहरे को इस साल के सेकेंड हाफ में फिल्म को रिलीज करेंगे.
चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ रिया चक्रवर्ती भी नजर आने वाली हैं. फिल्म के पोस्ट और टीजर में रिया के नजर ना आने की वजह से अनुमान लगाया जा रहा था कि रिया को इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया है लेकिन ट्रेलर में रिया की एक झलक दिखा दी गई है. फिल्म के प्रमोशन के बारे में जब बात की गई थी तो प्रोड्यूसर ने कहा था कि वह रिया का प्रमोशन नहीं करेंगे. उन्होंने प्रमोशन के दौरान कहा था कि यह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म है वह उन्ही पर फोकस करेंगे. फिल्म में बाकी आर्टिस्ट पर मैं फोकस नहीं कर सकता हूं. मैं छोटे आर्टिस्ट को प्रमोट नहीं कर सकता.
चेहरे की बात करें तो यह एक थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म है. फिल्म में अमिताभ और इमरान के साथ अन्नू कपूर, रघुबीर यादव, क्रिस्टल डिसूज़ा, धृतिमान चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती और सिद्धांत कपूर प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म को रुमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *