केजीएफ-2 की सफलता से मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं, यह खुशी की बात है: प्रभास
दक्षिण भारत के ख्यातनाम निर्देशकों में शामिल लेखक-निर्देशक प्रशांत नील की हालिया प्रदर्शित केजीएफ-2 को बॉक्स ऑफिस पर जो सफलता प्राप्त हुई है उसने कई अभिनेताओं की पेशानी पर बल डाल दिए हैं। केजीएफ 2 ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिस कारण ट्रेड विश्लेषक खुश हैं। पिछले दो वर्षों से वो लगातार यही कहते आ रहे थे कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए मास एंटरटेनर्स की जरूरत है, जो बॉलीवुड देने में असमर्थ रहा है। ऐसे में साउथ की फिल्में हिन्दी दर्शकों को खूब भा रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही हैं। हिन्दी बेल्ट में पिछले दिनों प्रदर्शित हुई साउथ की पुष्पा: द रूल, आरआरआर और अब केजीएफ-2 ने बेहतरीन कारोबार करके हिन्दी सिनेमा के कई सितारों के साथ ही निर्माता निर्देशकों को भी परेशानी में डाल दिया है।
इन्हीं सितारों में शामिल हैं प्रभास जो हिन्दी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। उनकी बाहुबली सीरीज के बाद साहो और राधेश्याम का प्रदर्शन हुआ, जिनमें राधेश्याम पूरी तरह से नाकाम साबित हुई। अब दर्शकों को उनकी आगामी हिन्दी फिल्म सालार का इंतजार है, जिसे केजीएफ बनाने वाले लेखक-निर्देशक प्रशांत नील ही बना रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है।
प्रभास ने केजीएफ 2 की बम्पर ओपनिंग पर बात की और बताया कि क्या वो इस कारण दवाब महसूस कर रहे हैं?
प्रभास ने कहा है, मैं दवाब क्यों महसूस करूंगा… यह तो अच्छी खबर है ना…। प्रशांत नील ने ब्लॉकबस्टर फिल्म डिलीवर की है, वो मेरे डायरेक्टर हैं… यह बड़ी खबर है। हम सभी उनके लिए काफी खुश हैं। हम लोगों ने हाल में ही सालार की शूटिंग शुरू की है। मैं खुश हूं कि मैं इतने सफल डायरेक्टर के साथ काम कर रहा हूं। मैं प्रेशर क्यों फील करूंगा। मैं तो केजीएफ 2 की पूरी टीम के लिए काफी खुश हूं।
गौरतलब है कि केजीएफ 2 की बम्पर सफलता ने यश को भी प्रभास की तरह ही पैन इंडिया स्टार बना दिया है। बाहुबली सीरीज के बाद प्रभास की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ था। केजीएफ सीरीज से वैसी ही लोकप्रियता यश को मिली है। फिल्म केजीएफ 2 ने रिलीज के साथ ही कमाई के नए रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिए हैं, जो सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।
००