प्रदर्शन से पूर्व ही केजीएफ-2 के सामने मैदान छोड़ भागी जर्सी, अब 22 अप्रैल को होगा प्रदर्शन
केजीएफ-2 को लेकर दर्शकों का उन्माद सिर चढकऱ बोल रहा है। एडवांस बुकिंग के जरिये लगभग 10 करोड़ का कारोबार कर चुकी इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए शाहिद कपूर की जर्सी को एक बार फिर से टाल दिया गया है। 31 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली जर्सी को पहले कोविड-19 के चलते टाला गया था। अब यह 14 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही थी। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी और सिनेमाघरों को तय कर लिया गया था, लेकिन कल रविवार 10 अप्रैल को अचानक से निर्माताओं ने इसके प्रदर्शन को स्थगित करने की घोषणा करने के साथ ही 22 अप्रैल को प्रदर्शित करने की घोषणा की। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है कि शाहिद कपूर की जर्सी ने केजीएफ 2 और बीस्ट के आगे घुटने टेक दिए हैं।
शाहिद कपूर कई दिनों से फिल्म जर्सी का प्रमोशन करने में लगे हुए थे। मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी। स्टेकहोल्डर्स ने ये फैसला बीती रात ही किया है। यह पहली बार नहीं जब जर्सी की रिलीज डेट को बदला गया है। इससे पहले भी फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स ने कई बार बदली है। बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के महाक्लैश को देखने के लिए दर्शक भी बेताब थे। हालांकि अब जर्सी के मेकर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अब इस फिल्म का केजीएफ चैप्टर 2 और बीस्ट के साथ टकराव नहीं हो पाएगा।
जर्सी की बात करें तो यह फिल्म इसी नाम की तेलुगु फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने और अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए एक फिर मैदान में वापसी करता है। फिल्म में शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर फिल्म में मृणाल ठाकुर संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखाई देंगे।
००