अक्षय की कॉमेडी ड्रामा से पहले कॉप थ्रिलर फिल्म लेकर आ सकते हैं प्रियदर्शन
प्रियदर्शन की हालिया रिलीज हंगामा 2 को भले ही दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन कोई शक नहीं कि वह एक उम्दा निर्देशक हैं। तभी तो प्रियदर्शन की आगामी फिल्मों को लेकर भी दर्शक उत्साहित हैं। पहले सुनने में आ रहा था कि हंगामा 2 के बाद प्रियदर्शन, अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, लेकिन अब चर्चा है कि वह इससे पहले एक कॉप थ्रिलर फिल्म की शुरुआत करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रियदर्शन कई मलयालम और हिंदी कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वह इस जॉनर की फिल्में बनाने में माहिर रहे हैं, लेकिन अब प्रियदर्शन अपनी इस छवि को बदलना चाहते हैं। वह नए जॉनर की फिल्म बनाना चाहते हैं। पिछले काफी समय से प्रियदर्शन एक कॉप थ्रिलर फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे और अब उन्होंने एक स्क्र्रिप्ट फाइनल कर दी है, जिसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी और दो महीने में शूट पूरा हो जाएगा।
सूत्रों की मानें तो प्रियदर्शन की इस फिल्म में कोई गाना नहीं होगा। इसकी कहानी चार मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी, जिसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। यह एक बेहद सीरियस और रोमांचक फिल्म होने वाली है, जो दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिलहाल इस फिल्म के लिए प्रियदर्शन ने कलाकारों का चयन नहीं किया है। वह जल्द ही फिल्म की कास्टिंग के काम पर जुटेंगे।
पिछले दिनों प्रियदर्शन ने बताया था कि वह अक्षय कुमार के साथ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म लेकर आने वाले हैं। वह उनके साथ इसी साल फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्हें अपनी यह योजना रद्द करनी पड़ी। अब वह अगले साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू करेंगे। अक्षय और प्रियदर्शन इससे पहले हेरा फेरी, भागमभाग, भूल भुलैया, गरम मसाला, दे दना दन और खट्टा मीठा जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
प्रियदर्शन की 2003 में रिलीज हुई फिल्म हंगामा देखने के बाद उनकी इस फिल्म के सीच्ल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म को लेकर इसलिए भी हो-हल्ला मचा हुआ था, क्योंकि इसके जरिए शिल्पा शेट्टी बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि, फिल्म को ना तो दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और ना ही फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष और आशुतोष राणा ने अहम भूमिका निभाई थी।