मानवाधिकार संगठन ने जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क वितरित किए

मानवाधिकार संगठन ने जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क वितरित किए

मानवाधिकार संगठन ने जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क वितरित किए

देहरादून: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजेंद्रनगर में जरूरतमंद लोगों को पूर्व पार्षद शारदा गुप्ता के आग्रह पर राशन वितरण किया गया। साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर व मास्क भी दिए गए।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में हम सब का फर्ज है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें ताकि हम उनकी दिक्कत कुछ कम कर सकें। यह लोग इस समय बहुत परेशानी में हैं जिसमें हमारा जरा सा सहयोग उनके मनोबल को और घर परिवार को मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारियों के सहयोग से यह सेवा निरंतर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है। कोरोना कर्फ्यू के कारण आम जनजीवन बहुत अधिक प्रभावित हुआ है जिसके चलते संगठन द्वारा हर तरह का सहयोग किया जा रहा है। इसके अलावा घंटाघर पर दिलाराम चैक, सर्वे चैक, मसूरी डायवर्जन रोड पर फ्रंट वारियर्स और मजदूरों को खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ वितरण किया गया। मास्क सैनिटाइजर इम्यूनिटी बूस्टर बूस्टर भी वितरित किये गये। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शारदा गुप्ता, अमर जैन, विवेक गुप्ता, अभिनव गुप्ता, संजय, अदिति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *