राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से की भेंट

मानवाधिकार संगठन ने जरूरतमंद लोगों को राशन व मास्क वितरित किए देहरादून, आजखबर। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजेंद्रनगर में जरूरतमंद लोगों को पूर्व पार्षद शारदा गुप्ता के आग्रह पर राशन वितरण किया गया। साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर व मास्क भी दिए गए। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में हम सब का फर्ज है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करें ताकि हम उनकी दिक्कत कुछ कम कर सकें। यह लोग इस समय बहुत परेशानी में हैं जिसमें हमारा जरा सा सहयोग उनके मनोबल को और घर परिवार को मददगार साबित होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारियों के सहयोग से यह सेवा निरंतर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है। कोरोना कर्फ्यू के कारण आम जनजीवन बहुत अधिक प्रभावित हुआ है जिसके चलते संगठन द्वारा हर तरह का सहयोग किया जा रहा है। इसके अलावा घंटाघर पर दिलाराम चैक, सर्वे चैक, मसूरी डायवर्जन रोड पर फ्रंट वारियर्स और मजदूरों को खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ वितरण किया गया। मास्क सैनिटाइजर इम्यूनिटी बूस्टर बूस्टर भी वितरित किये गये। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शारदा गुप्ता, अमर जैन, विवेक गुप्ता, अभिनव गुप्ता, संजय, अदिति मौजूद रहे।
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से बीजापुर गेस्ट हाउस में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन का अभिवादन किया।
शिष्टाचार भेंट के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई, वही राष्ट्रीय महामंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से विधानसभा सत्र से संबंधित सदन की कार्यवाहियों एवं गतिविधियों को लेकर भी चर्चा वार्ता की।श्री अग्रवाल ने उन्हें विधानसभा द्वारा प्रकाशित पुस्तिका भी भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सांसद एवं उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से भी पुष्प गुच्छ भेंट का शिष्टाचार भेंट की।इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी भी उपस्थित थे।