आईओबी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से किया टीकाकरण का आग्रह
देहरादून: इंडियन ओवरसीज बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निजी आवास पर भेंट कर उनसे आईओबी कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण का आग्रह किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को बैंक कर्मचारियों के शीघ्र टीकाकरण की प्रतिक्रिया दी।
इंडियन ओवरसीज बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की समन्वयक सुरभि सिंह के अनुसार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी देहरादून, जिला स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून को लिखे पत्रों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक लगभग 1200 बैंक कर्मियों की मौत देश मैं महामारी के चलते हो गई है, बैंक के लगभग 65 से 70 प्रतिशत कर्मचारी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ऐसी विकट परिस्थितियों में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स मानकर तथा शिविर लगाकर कराया जाए और समय-समय पर बैंक की सभी शाखाओं को सैनिटाइज किया जाये। अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह बैंक कर्मचारियों के परिचय पत्र को ही कोविड पास की मान्यता दी जाए, ताकि उन्हें ब्रांच तक आने में कठिनाई नहीं हो। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त विषयों के संबंध में त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री से भेंट के समय एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार ठाकुर एवं मॉड्यूल सचिव यशपाल सिंह राणा भी उपस्थित रहे।