पुलिस ने जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन
ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना से सभी वर्गों के लोगों को भारी नुकसान हुआ है। लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। ऐसे हालात देखते हुए ऋषिकेश पुलिस जरूरतमंदों को लगातार मदद पहुंचा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 25 जरूरतमंदों लोगों को राशन बांटा है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के कार्य में जुटी है। पुलिस ने उन लोगों को राशन बांटा है जो लोग रोज छोटे-मोटे कार्य कर अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
दरअसल, कोरोना की वजह से लगाए गए कर्फ्यू के कारण कई लोगों के सामने अब भूखे रहने की नौबत आ गई है, क्योंकि रेहड़ी और फड़ लगाने वालों का व्यापार पूरी तरह से चैपट हो गया है। इसी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने रेहडी और फड़ लगाने वाले 25 लोगों तक राशन पहुंचाया है, साथ ही उनको मास्क भी वितरित किए। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि ऋषिकेश पुलिस के द्वारा शहर में कोई भूखा ना सोए इसको लेकर पुलिस ने एक अभियान की शुरूआत की है। सभी जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 25 जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाया गया। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।