किसान आंदोलन के समर्थन में गांधी पार्क के समक्ष दिया धरना

देहरादून: यूनाइटेड सिख फेडरेशन की ओर से आयोजित किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों, संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर धरना दिया। सोमवार को फेडरेशन के बैनर तले गांधी पार्क के बाहर विभिन्न संगठन से जुड़े लोग एकत्र हुए। इसके बाद गेट पर प्रदर्शन कर सरकार से किसानों के हित में कार्रवाई की मांग की।
यूनाइटेड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि वह सरकार के विरोध नहीं कर रहे, लेकिन किसानों की आवाज को बुलंद करने के लिए धरना दिया जा रहा है। कहा कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए सरकार को चाहिए कि कृषि कानून को वापस लिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार किसानों की मांग नहीं सुनेगी तो जरूरत पडने पर देहरादून से जत्था दिल्ली पहुंचकर किसानों का समर्थन करेगा। इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड का किसानों को समर्थन दिल्ली तक पहुंचने के लिए एकजुट होना चाहिए। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने कहा कि कानून लागू होने से सरकारी खरीद बंद हो जाएगी, जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा और इससे आम व्यक्ति को भी प्रभावित होगा। धरने में कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, गरिमा दसौनी, आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग, गुरुद्वारा पटेल नगर के प्रधान हरमोहिंदर सिंह, जसबीर सिंह, हरपाल सेठी, इंद्रजीत सिंह, सेवा सिंह मठारू, जगजीत सिंह, हरिंदर सिंह, गुरबख्श सिंह, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, इंदरजीत सिंह, निर्मल सिंह, कार्तिक चांदना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *