जवानों ने देश की शान के लिए दी अपने प्राणों की आहुति : राय
नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 82वीं वर्षगांठ परेड में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघर्ष ही नहीं सफलता सीआरपीएफ का संकल्प है, विजय सीआरपीएफ का लक्ष्य है। अब सिर्फ आपका इतिहास संघर्षों का नहीं आपका इतिहास सफलता,विजयी का है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एवं अलगाववाद की समस्या से आप संघर्ष करते हुए आतंकवाद एवं अलगाववाद को आपने बहुत हद तक समाप्त किया है। गृह राज्य मंत्री ने वर्षगांठ पर बल के बहादुर अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश जनता है कि आपका बलिदान देश की एकता को मजबूती प्रदान करता है। मैं 2,200 से अधिक शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश की शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
00