मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनता को लाभ दिये जाने पर दिया जोर
देहरादून: न्यू कैंट रोड स्थित अपने कार्यालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रोजगारपरक योजनाओं को आमजन तक पहुॅचाने की दृष्टि से अधिकारियों की बैठक ली।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समूह बनायें जाएं ताकि सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजन को मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जनता को लाभ दिये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मसूरी में मसरुम उत्पादन एक अच्छी मात्रा में हो सकता है, इस विषय पर भी बैठक में वार्ता हुई। विधायक जोशी ने कहा कि गांवों में समूह गठित करने से रोजगार को बल मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान भी सार्थक सिद्ध होगा। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शिखर सक्सेना, परियोजना निदेषक विक्रम सिंह, संध्या थापा, किरन, ज्योति कोटिया, पुष्पा पडियार, सपना, अरुणा शर्मा आदि उपस्थित रहे।