अलादीन.. में देबिना बनर्जी निभाएंगी विलेन का किरदार

अभिनेत्री देबिना बनर्जी टेलीविजन धारावाहिक अलादीन : नाम तो सुना होगा में विलेन के किरदार को निभाते नजर आएंगी। देबिना ने कहा, किसी भी नए किरदार को निभाने के मामले में मैं हमेशा रोमांचित रहती हूं। अलादीन : नाम तो सुना होगा जैसे किसी फंतासी शो के साथ किरदार और भी ज्यादा जादुई और भव्य होगा। मल्लिका (उनके किरदार का नाम) इस शो की विलेन है और उसे बहुत सोच-समझकर और देखरेख के साथ लाया गया है।
उन्होंने आगे कहा, इस नकारात्मक भूमिका को निभाने में मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि उसके व्यक्तित्व में कई सारी परते हैं। मुझे लगता है कि मल्लिका एक ऐसा किरदार है जो मुझे हमेशा याद रहेगा।