आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता-रजेश सिंह की निलंबन अवधि 6 माह और बढ़ी
रायपुर, । निलंबित आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। बताया जाता है कि राज्य सरकार ने दोनों अफसरों की निलंबन अवधि 6 माह के लिए और बढ़ा दी है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य शासन ने इस आशय का आदेश कल शुक्रवार को ही जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने निलंबित आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता के साथ ही राजधानी रायपुर में अपनी सेवाएं दे चुके पुलिस अफसर रजनेश सिंह की निलंबन अवधि 6 माह के लिए और बढ़ा दिया है। इसके पहले सरकार ने अगस्त 2019 में दोनों अधिकारियों निलंबन अवधि 6 माह के लिए बढ़ाई थी जो अब फरवरी में खत्म होने वाली है। लेकिन सरकार ने निलंबन अवधि खत्म होने से पहले ही दोनों अधिकारियों की निलंबन अवधि को 6 माह बढ़ाने का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि इन अफसरों के खिलापु नान घोटाले के दौरान अधिकारियों के फोन टेपिंग करने का आरोप है। मामले में ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन डीजी मुकेश गुप्ता, एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ धारा 166, 166-ए-बी, ,167, 193, 194, 196, 201, 218, 466, 467, 471 और 120 बी और टेलीग्राफ एक्ट की धारा 25, 26 सहपठित धारा 5-2 के तहत अपराध दर्ज किया था।