माइकल वॉन ने विराट-स्मिथ में से इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज

Sport:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली इस समय सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में से कौन बेहतर है इस बहस को तब एक बार फिर हवा मिली जब सोशल मीडिया पर एक शख्स ने स्मिथ द्वारा भारत के खिलाफ खेली गई 131 रनों की पारी के बाद उन्हें कोहली से बेहतर बताया था।
इस प्रशंसक के ट्वीट करते हुए लिखा था, “स्मिथ सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ।”वॉन ने इसके जवाब में लिखा, “मैं आपसे असहमत नहीं हूं। विराट सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ हैं।”भारत ने बेंगलुरू में खेले गए आखिरी और निणार्यक वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मात सात विकेट से मात दे तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
हिटमैन की पारी के बाद अख्तर बोले- ‘रोहित ने मारकर भर्ता बना दिया’

स्मिथ के शतक के बूते आस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने रोहित शर्मा के शानदार 119 और कोहली के 89 रनों के बूते आसानी से हासिल कर लिया।
आकाश चोपड़ा को फैन्स ने बताया विराट कोहली का ‘चमचा’, दिया दिलचस्प जवाब

स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ में अपनी भूमिका के लिए लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद शानदार वापसी की और काफी रन जुटाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछली गर्मियों में एशेज सीरीज के दौरान रहा। कोहली ने भी काफी रन जुटाना जारी रखा और 886 अंक के साथ आईसीसी वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान जारी रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *