भारतीय ग्रैंडमास्टर वैभव सूरी ने शीर्ष वरीय आर्तेमीव को हराया

मास्को, । भारतीय ग्रैंडमास्टर वैभव सूरी ने एयरोफ्लोट ओपन शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी व्लादिस्लाव आर्तेमीव को हराकर उलटफेर किया जिससे वह संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गये। अजरबेजान के रऊफ मामेदोव ने आर्मेनिया के मैनुएल पेट्रोसियान से ड्रा खेला और वह पांच अंक लेकर अब भी शीर्ष पर हैं। रूस के सनान सजुगिरोव ने हमवतन वादिम ज्वागिनसेव को हराया और वह 4.5 अंक के साथ तुर्की के मुस्तफा यिल्माज और पेट्रोसियान के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सूरी (ईएलओ रेटिंग 2591) ने अपने से अधिक रेटिंग के आर्तेमीव (ईएलओ 2728) को 71 चाल में हराया। इस जीत से 23 वर्षीय भारतीय के चार अंक हो गये हैं जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्तेमीव के तीन अंक ही हैं। भारत के कई खिलाडिय़ों के चार . चार अंक हैं। इनमें 13 वर्षीय भरत सुब्रमण्यम, बी अधिबान, अरविंद चिदंबरम, अर्जुन इरिगायसी और सूरी शामिल हैं। युवा आर प्रागननंदा के छह दौर के बाद तीन अंक हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *