डब्ल्यूआईसी इंडिया ने आयोजित किया गरबा रास डांडिया नाइट

देहरादून,। डब्ल्यूआईसी इंडिया, देहरादून ने आज अपने परिसर में गरबा रास डांडिया नाइट 3.0 का आयोजन किया। इस अवसर पर सदस्यों और अतिथियों ने नवरात्रि के उत्सव में भाग लिया और संगीत, नृत्य तथा सामूहिक मिलन की इस शाम का आनंद उठाया। कार्यक्रम में पारंपरिक गरबा और डांडिया प्रस्तुतियों के साथ लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों ने भी समां बाँध दिया। पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे मेहमानों ने ‘ढोलिरा’, ‘नगाड़ा संग ढोल बाजे’, ‘के ढोली रा’ सहित कई हिट गानों पर अपनी जोशीली प्रस्तुतियों से माहौल को ऊर्जावान बना दिया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग और आज के मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिला।
आए हुए एक सदस्य ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “खुले आसमान के नीचे इतने उत्साही लोगों के साथ नृत्य करना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। डब्ल्यूआईसी इंडिया ने देहरादून के लिए एक बेहतरीन त्यौहार परंपरा स्थापित की है।” डब्ल्यूआईसी इंडिया, देहरादून के निदेशक अंकित अग्रवाल और सचिन उपाध्याय ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हर वर्ष गरबा रास डांडिया नाइट को और भी भव्य बनाने का हमारा प्रयास रहता है। हमारे समुदाय को इतनी एकजुटता और उत्साह के साथ जश्न मनाते देखना बेहद सुखद है। यह आयोजन सच में त्योहारी सीज़न की पहचान बन चुका है।”