संगठन ने सीएम के निर्णय को साहसिक, संवेदनशील और संशय दूर करने वाला बताया

देहरादून,। भाजपा ने स्नातक परीक्षा की सीबीआई जांच संस्तुति के लिए मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश स्तर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आभार व्यक्त किया है। इसी क्रम में पार्टी मुख्यालय में आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ, सीएम के संवेदनशील और साहसिक फैसले की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रदेश मुख्यालय समेत जनपद कार्यालयों में आभार कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें एकस्वर में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच के फैसले पर खुशी जताई। इस दौरान जमकर नारेबाजी के साथ आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण किया गया। राज्य में युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं में सरकार के इस निर्णय से उत्साह का माहौल है। विभिन्न माध्यमों से समूचा संगठन सीएम के निर्णय को एकस्वर में साहसिक, संवेदनशील और संशय दूर करने वाला बताया है।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सरकार में दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा, युवाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए, सीएम पुष्कर धामी की सीबीआई जांच की संस्तुति पर राज्य भर के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। जगह जगह, अलग अलग् तरीकों से पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि इन चार वर्षो में मुख्यमंत्री ने नकल को लेकर अनेकों बड़े बड़े फैसले लिए। कठोरतम नकल निरोधक कानून  लागू किया, 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम किया। उन्होंने युवाओं के सपनों, युवाओं की आकांक्षाओं को नई उड़ान देने का काम किया है। लेकिन एक परीक्षा में थोड़े से संशय और भ्रम की स्थिति पैदा होने पर स्वयं मुख्यमंत्री एक बड़े दिल से संवेदनशीलता दिखाते हुए युवाओं के बीच पहुंचे। वे धरनास्थल पर पहुंचने वाले प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने युवाओं की घोषणा युवाओं के सामने की। जो उनकी गंभीरता, साहस और सजगता को प्रदर्शित करता है। आज प्रदेश का युवा और पार्टी कार्यकर्ता उनके दूरदर्शिता, साहसिक निर्णय और संवेदनशीलता की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने एक बार दिखाया है कि वे एक सैनिक परिवार से निकले हैं और युवाओं के हर छोटे बड़े विषय की चिंता करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि अब युवाओं के मन की सभी शंकाएं दूर हो जाएंगी। वहीं जो भी साजिश के तहत नकल की इस पूरी प्रक्रिया में शामिल थे और लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर सरकार को बदनाम करना चाहते थे, निश्चित तौर पर उनका पर्दाफाश होगा। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।
वहीं प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए, इसे दूरदर्शी, व्यवहारिक, साहसिक और संवेदनशील निर्णय बताया। उनकीद जताई कि इस जांच के बाद सभी दोषी पकड़े जायेंगे और प्रदेश की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर जो संशय पैदा करने की कोशिश की गई, वह भी असफल होगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल प्रदेश, कार्यालय सचिव जगमोहन रावत, दायित्वधारी सुभाष बर्थवाल, प्रदेश मीडिया सह संयोजक राजेंद्र नेगी, विनय गोयल, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन, डाक्टर आर पी रतूड़ी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विजेंद्र थपलियाल, राजकुमार पुरोहित समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *