छात्रों ने दिखाया अपना हुनर

रूद्रप्रयाग,। राबाइका अगस्त्यमुनि में ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान चित्रकला, गायन, वादन, मूर्तिकला, खिलौना बनाना, लोक नृत्य व लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
खण्ड शिक्षाधिकारी अगस्त्यमुनि अतुल सेमवाल ने कहा कि बच्चों को चित्रकला, गायन, वादन, मूर्तिकला, खिलौना बनाना, लोक नृत्य, लोक गायन, पारम्परिक वाद्य यन्त्र बजाने की कला में अपने हुनर को दिखाने का बेहतरीन मंच है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य सीमा बुटोला ने सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सतत प्रयासों से ही निपुणता प्राप्त होती है। कला उत्सव की चित्रकला प्रतियोगिता में राइका क्यून्जा प्रथम, राइका रूद्रप्रयाग द्वितीय व बसुकेदार ने तृतीय स्थान, मूर्तिकला में राइका बावई ने प्रथम, रूद्रप्रयाग ने द्वितीय व मणिपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में राबाइका अगस्त्यमुनि प्रथम, राइका बसुकेदार द्वितीय व राजीव गान्धी नवोदय विद्यालय मालतोली तृतीय स्थान पर रहे। पारम्परिक कहानी वाचन में राइका कण्डारा प्रथम, रूद्रप्रयाग द्वितीय तथा बसुकेदार ने तृतीय स्थान पाया। संगीत एकल गायन में राबाइका अगस्त्यमुनि प्रथम, रागानवि मालतोली द्वितीय व राइका रूद्रप्रयाग ने तृतीय स्थान, नाटक में राइका बसुकेदार प्रथम, मणिपुर द्वितीय व रूद्रप्रयाग तृतीय स्थान पर रहे। संगीत वादन में रूद्रप्रयाग के शुभम प्रथम, कोठगी के मयंक ने द्वितीय व मयकोटी के तन्मय ने तृतीय स्थान पाया। सामूहिक संगीत वादन में रागानवि मालतोली ने प्रथम, बसुकेदार ने द्वितीय व टेंठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य की एकल स्पर्धा में राइका रूद्रप्रयाग की खुशी ने प्रथम, सिक्रेट हार्ट घोलतीर की महक ने द्वितीय एवं भीरी की आराध्या ने तृतीय स्थान पाया। सामूहिक गायन में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मालतोली प्रथम, सेक्रेट हार्ट स्कूल घोलतीर द्वितीय और राइका बसुकेदार ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम सम्पन्न करवाने में बीआरसी त्रिलोक रावत, एनपीआरसी मयकोटी प्रदीप राणा, एनपाआरसी भीरी रणवीर सिरवाल, राउप्रावि डाँगी गुनाऊँ के प्रधानाध्यापक हेमंत चौकियाल,धार तोदंला की अध्यापिका रेखा रावत, जयदीप सिंह (मयकोटी), बीआरपी विकास सिंह, निशि कठैत एवं मनीषा राणा, संगीत शिक्षिका प्रीति गडोई, संगीत शिक्षक मनोज थापा (जिला समन्वयक कला उत्सव), कुसुम भट्ट जिला सह समन्वयक, ललिता रौतेला जिला सह समन्वयक, विनोद प्रकाश भट्ट, गंगाराम सकलानी व कुसुम भट्ट सहित अन्य मौजूद थे।
————————————-