दुकान में जुआ खेलते हुए 13 पकड़े, लाखों की नगदी व ताश की गड्डियां बरामद

देहरादून,। त्यौहारी सीजन के दौरान दुकान में जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एक लाख 17 हजार की नगदी व ताश की तीन गड्डियंा बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना त्यूणी पुलिस को सूचना मिली कि अटाल स्थित महेशानंद की दुकान में कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल उक्त दुकान में दबिश दी गयी, जहंा दुकान के अंदर 13 व्यक्ति ताश के पत्तो पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे तथा फर्श पर एक सफेद काली लाल चादर के उपर 500-500 के एक लाख 17 हजार रूपये के नोट पड़े हुए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। जुआरियों के नाम रोहन सिंह पुत्र भगत राम, निवासी ग्राम चलराणा पोस्ट दईया थाना निरेवा शिमला हिमाचल प्रदेश, रविंद्र पुत्र दुलची राम, निवासी ग्राम ठंडना पोस्ट धवास थाना चैपाल शिमला हिमाचल प्रदेश, कमलजीत पुत्र मस्तराम, निवासी ग्राम बगाहर पोस्ट धवास थाना चैपाल शिमला हिमाचल प्रदेश, श्याम सिंह पुत्र दुलाराम, निवासी ग्राम वगाहर पोस्ट धवास थाना चैपाल शिमला हिमाचल प्रदेश, सचिन पुत्र केसर सिंह, निवासी ग्राम अटाल टुन्नी देहरादून, मोहन सटाईक पुत्र बुद्धि सिंह निवासी ग्राम ठेकरा थाना नेरवा शिमला हिमाचल प्रदेश, जगदीश पुत्र मस्तराम, निवासी, थाना नेरवा शिमला हिमाचल प्रदेश, सतीश शर्मा पुत्र मायाराम शर्मा, निवासी ग्राम अटल ट्यूनिक देहरादून, रमेश पुत्र सादी राम, निवासी ग्राम अटल त्यूनी देहरादून, रमेश उर्फ रिठू पुत्र श्रवण कुमार, निवासी ग्राम अटल त्यूनी देहरादून, सुनील पुत्र रोशन लाल, निवासी ग्राम नेरवा शिमला हिमाचल प्रदेश, भानु शर्मा पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम अटल टुन्नी देहरादून व हेमराज पुत्र मेहसानानंद, निवासी ग्राम अटल शिवानी देहरादून बताये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *