दिव्यांग स्कूल में मनाया ज्योतिबाराव फूले की जयन्ती

दिव्यांग स्कूल में मनाया ज्योतिबाराव फूले की जयन्ती

दिव्यांग स्कूल में मनाया ज्योतिबाराव फूले की जयन्ती

जौनपुर । हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले जी की 195 वें जयन्ती मनाई गई । इस मौके पर काशी गोमती ग्रामीण बैंक बक्शा के मैनेजर रामसेवक ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । प्रमोद कुमार सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फूले जी के विषय में प्रकाश डाला बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले जी का जन्म महाराष्ट्र के सतारा जिले में 11 अप्रैल 1827 में हुआ था और मृत्यु 28 नवंबर 1990 में हुआ तथा 1888 में इन्हें महात्मा की उपाधि मिली ये सामाजिक परिवर्तन के महानायक भी थे ,चाहे वह छुआ छूत , हो या विधवा संरक्षण ,विधवा पुनर्वविवाह , बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रथम विद्यालय आदि सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका रही सम्माजसेवी लेखक के साथ साथ उन्होंने सत्य शोधक समाज की स्थापना की । मनोज कुमार माली, अंकुर सिंह, राम अवतार माली,बृजमोहन,शिल्पा गुप्ता, सोनम यादव, दीपकिरण गुप्ता, नेहा माली,शिवपूजन माली, विशाल मौर्या,सौरभ उपाध्याय, व दिव्यांग बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *