दुबई एक्सपो 2020 : भारतीय इस्पात क्षेत्र में निवेश के अवसर बढ़ाने की तैयारी

दुबई एक्सपो 2020 : भारतीय इस्पात क्षेत्र में निवेश के अवसर बढ़ाने की तैयारी

दुबई एक्सपो 2020 : भारतीय इस्पात क्षेत्र में निवेश के अवसर बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली : दुबई में भारतीय पवेलियन में केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने एक्सपो 2020 में इस्पात सप्ताह का उद्घाटन किया। इस्पात सप्ताह 17 मार्च 2022 तक चलेगा जिसमें भारत की क्षमताओं को प्रदर्शित करते हुए संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) के निवेशकों को आमंत्रित किया जायेगा।
इस अवसर पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और एएम/एनएस इंडिया सहित प्रमुख भारतीय इस्पात उत्पादक कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
भारतीय इस्पात क्षेत्र पर चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा,हमारे माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, सरकार मेक-इन-इंडिया को मेक-इन-स्टील के रूप में साकार करते हुए एक पसंदीदा सामग्री के तौर पर इस्पात के साथ नए भारत का निर्माण कर रही है। इसके साथ-साथ सरकार इस्पात के क्षेत्र में त्वरित विकास की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस्पात मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रतिनिधिमंडल चने दाना स्टील, शराफ ग्रुप और डीपी वर्ल्ड सहित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की विभिन्न इस्पात कंपनियों के साथ बैठक की। प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात की स्थानीय निर्माण कंपनियों, इस्पात के उपयोगकर्ताओं और आयातकों के साथ दोनों देशों के बीच इस्पात के व्यापार को बढ़ाने के लिए सहयोग की संभावनाओं को समझने और भारत-यूएई सीईपीए द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *