स्पीकर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को 20 हजार मास्क व सैनिटाइजर भेंट किए
ऋषिकेश: बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को 20 हजार मास्क व सैनिटाइजर भेंट करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर से रोकथाम के लिए घर-घर तक मास्क और सैनिटाइजर पहुंचाया जाए ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है परंतु अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ। तीसरी लहर की तैयारी प्रत्येक स्तर पर चल रही है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने प्रत्येक कार्यकर्ता को तीसरी लहर की रोकथाम के लिए पहले ही सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा में 61 हजार मास्क एवं 25 हजार सैनिटाइजर वितरण के कार्य का दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है। इसी निमित्त शहर के अंदर भी प्रत्येक घर तक मास्क व सैनिटाइजर पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओ, सहित भारतीय जनता पार्टी आदि तमाम संगठनों ने जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प लिया और उस संकल्प को पूरा भी किया। उन्होंने कहा है कि हर सक्षम व्यक्ति को असहाय, निर्बल लोगों की सेवा करनी चाहिए।उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास के कार्यों को लेकर भी चर्चा वार्ता की। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य विभिन्न संगठनों एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ही करना है। इस अवसर पर ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का संकल्प है कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर आने से पूर्व प्रत्येक परिवार तक मास्क व सैनिटाइजर पहुंचा दिया जाएगा। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजक सरोज डिमरी, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हरिशंकर प्रजापति, अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राहुल दिवाकर, युवा मोर्चा के अध्यक्ष नितिन सक्सेना, पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, सोनू प्रभाकर, राजेश दिवाकर, रीना शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप कोहली, महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा जोशी, कविता साह, पुष्पा नेगी, सीमा रानी, सिमरन गाबा, जितेंद्र भारती, तरुण भारती, शक्ति वर्मा, चंदू यादव, नीरज चैधरी, माधवी, रूपेश गुप्ता, रेखा चैबे आदि सहित अनेक बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।