डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान 

देहरादून:  भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर वार्ड नंबर 33 के बूथ नंबर 109 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीवान सिंह ने की। जीएमएस मंडल के अध्यक्ष बबलू बंसल ने कहा कि मुखर्जी का जन्म 5 जुलाई 1901 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारी सदस्य सचिन गुप्ता ने कहा की डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। वह हमेशा सबसे निचले तबके के व्यक्ति को आगे लाने का प्रयास किया करते थे।
 पंडित जवाहरलाल नेहरू ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपनी अंतरिम सरकार में मंत्री बनाया था। बहुत छोटी अवधि के लिए मंत्री रहे। उन्होंने नेहरू पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, वह इस बात पर अडिग थे कि एक देश में दो निशान दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। इस मौके वार्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार प्रजापति ने सभी का धन्यवाद किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अनूप कुमार, मीडिया प्रभारी भगत सिंह भंडारी, संजय सिंघल, अनूप, किशोर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *