पीसीसी अध्यक्ष ने बोंठा का झोल में दैवीय आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनीं

पीसीसी अध्यक्ष ने बोंठा का झोल में दैवीय आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनीं

पीसीसी अध्यक्ष ने बोंठा का झोल में दैवीय आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनीं

देहरादून: मसूरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बोंठा का झोल में आई आपदा का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ंिसह ने स्थानीय निवासियों की पीड़ा सुन उसके समाधान हेतु ग्रामवासियों को अश्वासन दिया की वह इस मामले को विधानसभा मंे उठायेगे तथा कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक स्थानीय निवासियों के साथ है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली द्वारा पीड़ितों की सहायतार्थ 45 परिवारों के लिए राशन सामग्री को पीड़ित ग्रामवासियों को सहायतार्थ खाद्य सामग्री का वितरण किया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली नें कहा की एनजीटी के मानकों को धता बताते हुए ठेकेदार नें अपनी  सहूलियत के हिसाब से मलवे को डंपीग जोन में ना डालकर सड़क के उपर पहाड़ी में डाल दिया जिस कारण भारी बरसात के कारण मलबा नीचे सड़क पर आ गया। गोदावरी थापली नें सरकार से मांग कर उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराये जानें तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाही की मांग की। इस दौरान गोदावरी थापली कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव गरीब जनता के साथ खडी रही है तथा इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी में लगातार जनता के बीच पहुंचकर जरूरतमंदों को निरंतर सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि डेढ वर्ष के पूरे कोरोना काल में भी कांग्रेसजनों ने आम जरूरतमंद गरीब एवं असहायजनों तक यथा संभव सहायता पहुंचाई है।

गोदावरी थापली नें भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकारें कोरोना महामारी में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। यह इसी की बानगी है की राज्य सरकार नें अपनें चहेतों को लाभ पंहुचानें के चक्कर में आमजन की जान को जोखिम में डाल दिया। उन्होनें कहा कोरोना काल में मंहगाई अपने चरम पर है परन्तु भाजपा सरकारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं तथा इसके कारण आम जरूरत की चीजों के दाम भी दुगने-तिगुने हो चुके हैं। गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड रहा है। टीकाकरण का दंभ भरने वाली भाजपा के राज में दोहरे मापदण्ड अपनाये जा रहे हैं। निजी चिकित्सालयों में टीका उपलब्ध है परन्तु सरकार के हाथ खाली हैं। प्रीतम सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संकट की घडी में उन्होंने जनता के कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा कर कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन किया है।

इस अवसर पर संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष सूरत सिंह नेगी, प्रदेश सचिव नवीन पयाल, प्रदेष सचिव कमर खान ताबी, गिरिश पुनेड़ा जिला उपाध्यक्ष परवादून बिजेन्द्र पंवार, ग्राम प्रधान दिनेश कुमार, अजय रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *