अस्पतालों में बच्चों के ईलाज से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी करने के दिए निर्देश
देहरादून: जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में कोविड-19 महामारी को देखते हुए विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बच्चों के समुचित ईलाज से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न अधिकारियों द्वारा जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों (मुख्य चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि) में बच्चों के ईलाज से सम्बन्धित इन्फ्रास्ट्रक्चर में व्यापक बढ़ोतरी करने के सम्बन्ध में व्यापक विचार-विमर्श करते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर जुटाने के लिए विभिन्न मदों से वित्तीय धनराशि प्राप्त करने और उससे विभिन्न संसाधनों को समय से जुटाने तथा अस्पतालों को बाल उपचार फै्रण्डली बनाने हेतु सभी पहलुओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को सभी अस्पतालों के लिए उनकी संसाधनों की डिमाण्ड के अनुरूप वित्तीय धनराशि उपलब्ध कराने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को विभिन्न अस्पतालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढाने के लिए डिमाण्ड प्रस्तुत करने और बच्चों के समुचित उपचार हेतु जिन प्राथमिक और अन्य सहायक चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता हो उसके क्रय हेतु तत्काल टेण्डर प्रारम्भ करने के निर्देश दिए, जिससे सभी अस्पतालों में समय रहते ही बच्चों के ईलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने अस्पतालों में अन्य सामान्य बीमारी तथा कोविड-19 से संक्रमित बच्चों के पृथक-पृथक वार्ड-रूम आरक्षित रखने, चिकित्सालय में सामान्य बीमारी एवं कोविड-19 के उपचार हेतु बनाए गए पृथक कक्ष वार्ड को सूचित करने वाले साईन बोर्ड चस्पा करने और तद्नुसार ईलाज की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वि रा गिरीश चन्द्र गुणवंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनूप कुमार डिमरी, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, वरिष्ठ स्वास्थ्य नगर अधिकारी डाॅ कैलाश गुंज्याल, जिला खनन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।