कुंभ के आयोजन से बढ़ा कोरोना डब्ल्यूएचओ एवं कोर्ट ने भी माना
देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा जिसमें मदन कौशिक द्वारा कोरोना पर विपक्ष का साथ ना मिलने की बात कही थी श्री आनंद ने कहा कि अब तो डब्ल्यूएचओ एवं कोर्ट ने भी इस बात को माना है कि कुंभ के आयोजन के चलते कोरोना का संक्रमण अनियंत्रित होकर फैला उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान अपनी नाकामी को छुपाने के लिए है एवं सारा दोष विपक्ष के सर मढा जा रहा है ।
उन्होंने आगे कहा जबकि सरकार के मंत्री गणेश जोशी एवं हरक सिंह रावत इस बात को मान चुके हैं कि हमसे बहुत बड़ी गलती हुई जो हमने कोरोना के लिए तैयारी नहीं की एवं हमें यह लगा कि कोरोना चला गया है उन्होंने कहा कि जब सरकार के मंत्री इस प्रकार के लापरवाह बयान देकर अपनी गलती मान रहे हैं तो मदन कौशिक किस आधार पर विपक्ष पर दोष लगा रहे हैं उन्होंने कहा खराब स्वास्थ्य सेवाओं के चलते उत्तराखंड में करोना इतना बढ़ गया है कि ना तो लोगों को सुविधाएं मिल रही है ना ही अस्पतालों में बेड ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बयान खुद भाजपा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।