ठीक हुए पुलिसकर्मी करेंगे प्लाज्मा डोनेट, हो रहा एंटीबॉडी टेस्ट
देहरादून। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए उत्तराखंड पुलिस के जवान अपना प्लाज्मा डोनेट करेंगे। इस कार्य की शुरुआत के लिए 50 पुलिसकर्मी और अधिकारी सामने आए हैं। इन सभी का एंटीबॉडी टेस्ट करवाया जा रहा है। जिस पुलिसकर्मी के शरीर में एंटीबॉडी पाए जाएंगे वो सभी अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगे।
पुलिस लाइन में मेडिकल की टीम इन पुलिसकर्मियों का एंटीबॉडी टेस्ट कर रही है। जिन पुलिस जवानों की एंटीबॉडी टेस्ट पॉजिटिव आएगा, उनका डेटा तैयार किया जाएगा और आने वाले दिनों में जरूरतमंद कोविड पॉजिटिव मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया जाएगा। दरअसल, कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं। उपचार के बाद ठीक होकर ये सभी दोबारा अपनी ड्यूटी पर लौटे हैं। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लोगों की मदद के लिए पुलिस विभाग सामने आया है। जो भी पुलिसकर्मी एंटीबॉडी टेस्ट में पास होगा उनके प्लाज्मा से किसी मरीज की जान बचाने में मदद मिलेगी। इसकी शुरुआत अधिकारियों से की गई है और करीब 50 कर्मचारी इसके लिए तैयार हो गए हैं। एसएसपी ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए बनी एसओपी के अनुसार खुद का बचाव करते हुए अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने के निर्देश दिए गये हैं और लोगों की सहायता के लिए स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया गया है।