दोपहर दो बजे पसरा शहर में सन्नाटा
देहरादून: प्रदेशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से राजधानी दून में दिन के 2 बजे से सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन के आदेश के तहत बुधवार को 2 बजते ही शहर के व्यापारियों ने गैर जरूरी दुकानें बंद कर दीं। वहीं, पुलिस को मुख्य मार्गों और बाजारों में खुली कुछ दुकानों को जबरन बंद करवाना पड़ा। दरअसल, देहरादून में प्रशासन की ओर से हफ्ते में 5 दिन तक सभी दुकानों को दोपहर 2 बजे से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। ये निर्णय राज्य सरकार की ओर से बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है, जो कि आगामी 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। इसके बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार आगे का निर्णय लेगी।