ब्राह्मण समाज महासंघ ने प्रधान पति के विद्धेष फैलाने वाले बयान की डीजीपी से की शिकायत

देहरादून:सामाजिक सौहार्द को विघटित करने, धर्म विशेष के वर्चस्व हेतु असंवैधानिक व्यवस्था व धर्मनिरपेक्षता का हनन करने, ब्राह्मण समाज के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने, क्षेत्र विशेष से पलायन हेतु कुत्सित प्रयासों के चलते दंगे-फसाद की स्थिति पैदा करने के विरोध में आज ब्राह्मण समाज महासंघ के बैनर तले ब्राह्मणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीजी (पुलिस) को एक ज्ञापन सौंपा।
महानिदेशक पुलिस को सौंपे ज्ञापन में दस ब्राह्मण संगठनों के संयुक्त मंच ब्राह्मण समाज महासंघ ने मांग की है कि विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जीवनगढ़ की ग्राम प्रधान के पति सोहेल पाशा द्वारा धार्मिक भावना भड़काने व बरगलाने, समाज में विद्वेष फैलाने, शांति व्यवस्था को दूषित कर सांप्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश, सामाजिक सद्भावना व देश की एकता व अखंडता को खंडित कर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध षडयंत्र रचने पर उसके विरुद्ध अविलंब देशद्रोह वह सांप्रदायिक उन्माद भड़काने का केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में महासंघ के उप-मुख्य संयोजक एस.पी.पाठक, महासचिव अरुण कुमार शर्मा, प्रचार सचिव प्रवक्ता डॉ वी.डी. शर्मा एवं संरक्षक लालचंद शर्मा शामिल थे। ज्ञापन की प्रति उचित कार्यवाही हेतु प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भी प्रेषित की गई है। उल्लेखनीय है कि विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जीवनगढ़ की ग्राम प्रधान सारा सोहेल के पति सोहेल पाशा ने 2 अप्रैल को कहा कि उसने जीवनगढ़ को ब्राह्मण मुक्त कर दिया है, जो कभी ब्राह्मणों का गढ़ हुआ करता था। वह पीठ बाजार में बोर्ड लगवाकर सड़कों पर नवाज पढ़वाएगा। होलिका दहन स्थल को ग्राम समाज में समाहित करने की कार्यवाही, उपरोक्त बयान की वीडियो क्लिप पछवादून खबरों के नाम से प्रसारित समाचार चैनल ने प्रसारित की जो यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। प्रधान पति के उक्त बयान के विरोध में क्षेत्र के सैकड़ों ब्राह्मणों ने श्री गौड़ ब्राह्मण संगठन के बैनर तले थाना विकासनगर पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस संबंध में उक्त प्रधानपति के विरुद्ध 14 अप्रैल को एक तहरीर थानाध्यक्ष को दी है। जिसमें सोहेल पाशा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *