ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज ने अपना ब्राण्ड कैम्पेन लांच किया
देहरादून:भारत की सबसे बड़ी इंटीरियर इको-फ्रेंडली इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपना ब्राण्ड कैम्पेन लॉन्च किया है। इस कैम्पेन का लक्ष्य प्लाईवुड से होने वाले फॉर्मेल्डीहाइड उत्सर्जन से जुड़े जोखिम पर प्रकाश डालना है और यह कंपनी की शून्य उत्सर्जन (ई-0) उत्पाद श्रृंखला का प्रदर्शन करता है। टेलीविजन विज्ञापन कैम्पेन ऑगिल्वी इंडिया ने तैयार किया है, जिसमें बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। ग्रीनप्लाई को प्लाईवुड, डेकोरेटिव वेनीर्स, फ्लश डोर्स और अन्य संबद्ध उत्पादों की व्यापक श्रृंखला के उत्पादन में 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है।
इस कैम्पेन के पीछे का विचार इसकी टैगलाइन ‘ई-0 चुनो, खुलके सांस लो’ में सारगर्भित है। हमने एक वैश्विक महामारी का सामना किया है और अपने घरों की सुरक्षित जगहों के बाहर की हवा में फैले अदृश्य शत्रु के बंधक बने हैं। हमने बाहर के इन अदृश्य खतरों के विरूद्ध खुद को सुरक्षित किया है। लेकिन क्या हमने अपने घरों के भीतर उपेक्षित खतरों पर ध्यान दिया है? ग्रीनप्लाई नये लॉन्च हुए शून्य-उत्सर्जन कैम्पेन के माध्यम से यही सवाल करना चाहता है। यह टेलीविजन विज्ञापन काव्यात्मक परिहास के माध्यम से एक जरूरी सवाल पूछता हैरू बाहर के खतरों की तो बात ही छोड़ें, भीतर के खतरों से आपको कौन बचाएगा। यह कैम्पेन हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे प्लाईवुड से होने वाले फॉर्मेल्डीहाइड उत्सर्जन पर एक प्रासंगिक चिंता दर्शाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें एक दिलचस्प और जीवंत कहानी है, जो उपदेश या निर्देश दिये बिना अपने संदेश को आप तक पहुंचाती है। लक्ष्य ऐसा नैरेटिव बुनने का था, जो हास्यप्रद और प्रासंगिक उपमा के माध्यम से मुख्य संदेश दे सके। आखिरकार, घर को एक सुरक्षित स्थान माना जाता है, जहां मास्क-फ्री जोन होता है।