देवभूमि संस्थान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून: देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 120 महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया। डॉ अरुणा पंवार ने महिलाओं का स्वास्थ्य निशुल्क परामर्श एवं उपचार दिया। देवभूमि हॉस्पिटल के प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग द्वारा आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में न केवल बड़ी संख्या में छात्राओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया अपितु आसपास की महिलाओं ने भी इसमें प्रतिभाग किया। स्वास्थ्य शिविर में अनियमित मासिक स्राव,पेशाब में जलन, मासिक स्राव के समय अत्यधिक पीड़ा और सफेद पानी जैसी समस्याओं को लेकर महिलाओं को निशुल्क परामर्श व उपचार दिया गया।  देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चैयरमैन संजय बंसल इसके मुख्य अतिथि रहें। देव भूमि मेडिकल कॉलेज एवं आयुर्वेद के प्राचार्य अधीक्षक डॉ उमेश वसंत सावंत ने बताया कि आज के समय में स्वास्थ्य की अहमियत तब तक हमें नहीं पता चलती जब तक हम बीमार नहीं होते हैं।। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की नींव हैं, उनका स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी है। यही वजह है कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हमने महिला स्वास्थ्य को समर्पित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें 120 महिलाओं ने स्वास्थ्य लाभ लिया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ दिव्या अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर) और डॉ अरुणा पंवार, एम.एस. (ज्ञान और अवलोकन के एच.ओ.डी. विभाग) सहित संस्थान का स्टाफ,अन्य विभागों की महिला शिक्षक और छात्र शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *