तेजस्वी-तेजप्रताप समेत 3000 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज

पटना : बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। राष्ट्रीय जनता दल ने कल बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया था, यहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर पथराव किया तो वहीं पुलिस ने भी लाठिआं भांजी। ऐसे में विपक्ष की महिला विधायकों ने विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा का घेराव कर लिया और उन्हें बाहर जाने से रोका। इसपर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए महिला विधायकों को वहां से हटाया। महिला विधायकों को स्पीकर कार्यालय के बाहर से हटाने में महिला सुरक्षाकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पूर्व मंत्री अनिता देवी के साथ दुर्व्यवहार भी हुआ। वहीं मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह समेत 15 लोगों पर नामजद और 3 हजार अज्ञात आरजेडी कार्यकर्ताओं पर गांधी मैदान और कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
पथराव में पुलिस बल के कई अधिकारियों को चोट आई है। जानकारी के अनुसार पथराव में डीएसपी, तीन मजिस्ट्रेट कोतवाली प्रभारी समत 18 से अधिकर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *