लोक अदालत में 78 वादों का निस्तारण किया गया
देहरादून:सचिव व सिविल जज (सी0डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशें के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक देहरादून, ऋषिकश, डोईवाला, विकासनगर, के न्यायालयों में विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में संदर्भित मामलों के निस्तारण हेतु 20 पीठों का गठन किया गया था। लोक अदालत में कुल 78 वादों का निस्तारण किया गया तथा धनराशि रू0 7259064 का समझौता किया गया।