महिला कांग्रेस व एनएसयूआई ने राज्य स्थापना दिवस पर नशे के खिलाफ निकाली रैली
मसूरी: शहर महिला कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से राज्य स्थापना दिवस पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता रैली निकाली। रैली गाधी चैक से शुरू होकर शहीद स्थल पर गई जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहर महिला कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने राज्य स्थापना दिवस पर जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लेते हुए जन जागरूकता रैली निकाली। नशा छोड़ो दिलों को जोड़ों सहित नशे के खिलाफ नारे बाजी करते हुए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांधी चैक से मालरोड होते हुए शहीद स्थल तक गये जहां शहीदों को श्रद्धाजलि देने के साथ ही नशे के खिलाफ जनता को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिला व शहर अध्यक्ष पालिका सभासद जसबीर कौर ने स्थापना दिवस पर शहर वासियों को बधाई व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि उत्तराखं डमें सूखे व गीले नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है व युवा पीढ़ी राह भटक कर इस ओर जा रही है जिससे परिवारो के बच्चे बर्बाद हो गये है व हो रहे हैं। विशेष कर युवा वर्ग सूखे नशे की ओर जा रहा है जिससे वह खोलले हो रहे हैं और परिवार की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। इसी बात को ध्यान मे रखकर महिला कांग्रेस ने राज्य स्थापना दिवस पर संकल्प लिया व जनता को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष जगपाल गुसांई ने कहा कि आज का युवा नशे की ओर लगातार बढ़ रहा है जिससे परिवार लगातार युवा आदि हो रहे है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा राज्य स्थापना दिवस पर रैली निकाल कर युवाओं का आहवान किया गया कि वह नशे से दूर रहकर अपनी प्रतिभा से परिवार व शहर का नाम रौशन करें। यहीं संदेश प्रदेश भर को देने के लिए रैली का आयोजन किया गया ताकि इसका सकारात्मक संदेश जाये व युवा वर्ग नशे के खिलाफ जागरूक हो सके। रैल में महिला कांग्रेस की नीलम चैहान, पूर्व सभासद रामी देवी, सुनीता सेमवाल, मधु टम्टा, विमला भंडारी, सुधा भंडारी, शोभा, निखिल, नवीन, शारूख, देवप्रकाश, आशीष भटट, विक्रम सहित बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।