सोशल हैंड्स इन नीड फॉर एवर ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया

देहरादून:सोशल हैंड्स इन नीड फॉर एवर की संस्थापक आरती राणा एवम उनके सहियोगियों के माध्यम से मसूरी शिफन कोर्ट के पीड़ित जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें एक परिवार को लगभग एक एक माह के राशन रूपी सहयोग किया गया। साथ साथी वहां के पीड़ित मजदूरों का हालचाल जानकर उनका अपने स्तर से पूरा सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर समाजसेवी आरती राणा ने कहा जरूरतमंद लोगों की इस तरह की मदद जरूर करनी चाहिए जिससे उनके घर मे भी खुशियों का दीपक हमेशा जलता रहे। इस दौरान समाजसेवी आरती राणा के साथ रूहीना इदरीसी व सीमा चैधरी, सुनीता गोसाई व अमित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *