अक्षांश फाउंडेशन ने आयेाजित किया कोरोना जागरूकता अभियान
देहरादून: अक्षांश पफाउंडेशन का कोरोना संक्रमण के प्रति पिछले एक सप्ताह से चल रहे जागरूक अभियान का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन सेलाकुई निगम रोड, पीठ वाली गली में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर अक्षांश फाउंडेशन के संस्थापक व निदेशक रियासत खान ‘रियाज’ व सेलाकुई व्यापार मंडल के अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़ भी उपस्थित रहे। इस मौके पर लोगांे को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किए। फाउंडेशन के निदेशक रियाज ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 3 हजार से अधिक लोगों को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किये गये। इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य नीतू त्रिपाठी, शिवम त्रिपाठी, दीपक कुमार, विजय चैहान, सुमित कुमार, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।