मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों को किया सम्मानित
देहरादून: नेशनल लाइव स्टाक मिशन योजना के तहत पशुपालन विभाग की ओर से बादामावाला गांव में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सबल सिंह की भैंस शीला को प्रथम चुना गया। हर्ष कुमार की गाय, मनोज शर्मा के घोड़े ने प्रथम स्थान हासिल किया।
रविवार को भोजावाला तप्पड़ में आयोजित पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू ने किया। उन्होंने कहा कि पशु, किसान के लिए जीवन का आधार होने के साथ ही परिवार का अंग भी हैं। पशुओं से खेती में सहायता मिलने के साथ ही काश्तकार उनसे आर्थिक संसाधनों में वृद्धि भी कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से पशुपालन को आर्थिकी का जरिया बनाने की अपील भी की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एसबी पांडेय ने पशुपालकों को विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विजेताओं को मुख्य अतिथि जसविंदर और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी डा. कैलाश उनियाल, प्रधान नरेन्द्र तोमर, डा. सतीश जोशी, अमित देवरानी, बीना बिष्ट, अनूप नौटियाल, मालती भट्ट, रीना चैहान, बलदेव, कश्मीरी सिंह, रमेश चंद, धर्मवीर सैनी, आशा चैहान, सुमन, जीतेन्द्र कुमार रिंकू, यासीन, मनोज, मोहित आदि मौजूद रहे।