तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विकासनगर:समग्र शिक्षा अभियान के तहत लाखामंडल संकुल के विद्यालयों की विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में शुरू हो गया है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन विद्यालयों में आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए एसएमसी का संबंधित विभागों के साथ समन्वय पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी केंद्र सिंह असवाल ने कहा कि समाज में शिक्षा का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाना है। बताया कि एसएमसी का संबंधित विभागों के साथ समन्वय जरूरी है।
