छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी मिले संक्रमित, स्कूल बंद
देहरादून: स्कूलों में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन और कन्या हाईस्कूल देवाल में छात्र-छात्राएं और स्टाफ संक्रमित मिला। इस कारण स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज में कोरोना के पांच मामले आने के बाद विद्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी जोशीमठ विवेक पंवार ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य, एक शिक्षक और एक चतुर्थ कर्मचारी के अलावा दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एहतियातन विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। विद्यालय परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं कन्या हाईस्कूल देवाल में एंटीजन जांच के दौरान दो छात्राएं संक्रमित मिलने पर विद्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। स्कूल की 50 बालिकाओं और ग्राम पंचायत घेस के 22 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए श्रीनगर भेजे गए। संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में होम आइसोलेशन में भेजा गया। थौलधार ब्लॉक के जीआईसी कमांद में आठ छात्र कोरोना संक्रमित मिलने से विद्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि मंगलवार को जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।