राज्य में कोरोना संक्रमण के 620 नये मामले सामने आए, नौ मरीजों की मौत

देहरादून: राज्य में गुरुवार को कोरोना के 620 नये मामले सामने आए। नौ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य में 84689 पहुंच गई है। अब राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 6062 है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 48 केस अल्मोड़ा, 22 बागेश्वर, 34 चमोली, 14 चंपावत, 194 देहरादून, 36 हरिद्वार, 127 नैनीताल, 20 पिथौरागढ़, 18 रुद्रप्रयाग, 28 टिहरी, 40 यूएसनगर, 39 उत्तरकाशी में पॉजिटिव केस पाए गए। राज्य की संक्रमण दर 5.40 प्रतिशत और रिकवरी दर 90 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में 76223 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। 13169 सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आई। 14427 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी भी 17175 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 1384 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को तीन मरीजों की सुशीला तिवारी हल्द्वानी, एक एम्स ऋषिकेश, तीन हिमालयन अस्पताल देहरादून, एक प्रयास अस्पताल यूएसनगर, एक मरीज की वेलमेड अस्पताल देहरादून में मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *