प्रदेश में 611 नए कोरोना संक्रमित मिले, 13 की मौत
देहरादून:। उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 611 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या 87 हजार के पार हो गई है। वर्तमान में 5517 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 16350 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 237 संक्रमित मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा 49 बागेश्वर 06, चमोली में 34, चंपावत में 18, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 101, पौड़ी गढ़वाल में 15, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 22, ऊधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 43 नए मरीज मिले हैं। कोटद्वार में चल रही सेना भर्ती में शामिल होने के लिए मंगलवार को गोपेश्वर के 2428 युवाओं ने कोविड जांच कराई। जिसमें 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 2417 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमा रावत ने बताया कि मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली में 23, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणबगड़ में 284, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल में 49, सिमली बेस चिकित्सालय में 40, गौचर में 570, गैरसैंण में 50, स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में 748, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में 209 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट में 455 युवाओं ने कोविड टेस्ट कराया। जिसमें गौचर से पांच, स्टेडियम में चार और गैरसैंण व जोशीमठ में एक-एक युवा की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।