फरार आरोपी की संपत्ति जब्त की जाएः पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार: विभिन्न संगठनों द्वारा चंद्राचार्य चैक पर एकत्र होकर मासूम के साथ रेप कर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और प्रेमनगर आश्रम घाट पर श्रद्धांजलि दी। मानसी मिश्रा व कमला जोशी ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगना चाहिए। ऋषिकुल की घटना समाज को झकझोर करने वाली घटना है। अबोध बालिका के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से समाज में डर भय का माहौल बन रहा है। पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाकर असामाजिक तत्वों पर रोक लगानी होगी। मनु शिवपुरी ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पूरा हरिद्वार न्याय दिलाने के लिए खड़ा है। जागरूक महिलाएं परिवारो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि ऋषिकुल की घटना धर्मनगरी के नागरिकों के लिए भी शर्मसार करने वाली घटना है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे समाज में एक संदेश पहुंचे। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि ऋषिकुल की घटना पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही फरार आरोपी की संपत्ति को जब्त किया जाना चाहिए। पुलिस को विस्तार से फरार आरोपी की जांच पड़ताल भी करनी चाहिए। ऐसे चेहरों को बेनकाब किया जाए जो समाज में बुराईयों को जन्म दे रहे हैं। पवन कृष्ण शास्त्री ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की साथ ही पंचपुरी में रात्रि गश्त, सत्यापन व असामाजिक तत्वों पर रोकथाम लगाने की मांग की। मृतका को प्रेमनगर घाट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर राखी धवन, सुनीता जोशी, रश्मि चैहान, मंजू रौथाण, अमित भट्ट, लव दत्ता, राजेंद्र पाराशर, नीता कपूर, संगीता सचदेवा आदि शामिल रहे।