मेयर अनिता ममगाईं ने सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम की व्यवस्था परखी

ऋषिकेश: ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने कोतवाली में सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम की व्यवस्था परखी। उन्होंने पुलिस कर्मियों से नगर क्षेत्र में लगे कैमरों और कंट्रोल रूम में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस के आग्रह पर नगर निगम प्रशासन ने सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे विभिन्न मुख्य चैराहों, तिराहों, गलियों एवं आस्थापथ आदि स्थानों पर लगवाए हैं। कहा कि इन जगहों से संदिग्धों के चेहरे एवं वाहनों के नंबर आसानी से पढ़े जा सकेंगे। अपराधियों पर नकेल कसने में नगर निगम प्रशासन पुलिस का सहयोग कर रहा है। उन्होंने कोतवाली पुलिस के कार्यों की सराहना की। मौके पर एसएसआई ओमकांत भूषण, पार्षद राजेश दिवाकर, अनिता रैना, कमलेश जैन, विजय बडोनी, प्रदीप कोहली, विजयलक्ष्मी शर्मा, रोमा सहगल, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील उनियाल, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, रणवीर सिंह, राजेश, देवदत्त शर्मा, परीक्षित मेहरा, अरविंद गुप्ता, प्रदीप हलदर, लक्ष्मी शर्मा,मन्नू कोठारी, सुजीत यादव, अक्षय मल्होत्रा, शैलेंद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *