10वीं व 12वीं की परिषदीय परीक्षा के केन्द्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में डीएम ने ली बैठक  

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी. रविशंकर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2021 हेतु परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कुल कितने परीक्षा केन्द्र हैं आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 आनन्द भारद्वाज ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा-2021 में कुल लगभग 44 हजार छात्र-छात्रायें परीक्षायें देंगे, जिनके लिये कुल 106 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इसके अलावा बालावाली को भी सेण्टर बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस प्रकार कुल 107 परीक्षा केन्द्र हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि 18 एकल परीक्षा केन्द्र्र्र्र, जहां केवल हाईस्कूल की ही परीक्षा आयोजित की जायेंगी तथा 88 मिश्रित परीक्षा केन्द्र, जहां हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट दोनों की ही परीक्षायें आयोजित की जायेंगी।
जिलाधिकारी द्वारा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के बारे में पूछे जाने पर श्री भारद्वाज ने बताया कि 20 संवेदनशील तथा 09 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र्र चिह्नित किये गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि 04 फ्लाईंग स्कवाइड की टीमें परीक्षाओं के निरीक्षण के लिये रखी गयी हैं, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है, इस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लाक के लिये एक फ्लाइंग स्कवाइड की टीम, कुल 6 फ्लाइंग स्क्वाइड की टीम को तत्काल स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परीक्षा प्रश्न-पत्रों आदि की सुरक्षा के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा प्रश्न-पत्रों आदि की सुरक्षा-व्यवस्था में कहीं पर भी कोई कमी नहीं आनी चाहिये। उन्होंने कहा कि इसे साधारण रूप में नहीं लिया जा सकता। सी0 रविशंकर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन जैसे-सोशल डिस्टिेंसिंग, सेनेटाइजिंग तथा मास्क पहनना आदि का कड़ाई से पालन किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *