भाजपा सांसद अजय भट्ट को एम्स से मिली छुट्टी
देहरादून: भाजपा के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से डिस्चार्ज हो गए। वे कोरोना की चपेट में आने के बाद से एम्स में भर्ती थे। नई दिल्ली एम्स प्रशासन ने बताया कि सांसद अजय भट्ट अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
एम्स से छुट्टी के बाद सांसद भट्ट ने सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने एम्स नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, समस्त टीम का धन्यवाद किया।