डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा का निरीक्षण
किच्छा: जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज सामुदायिक स्वस्थय केन्द्र किच्छा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर मरीजो वार्ता करते हुये उनका हाल पूछा व वहा मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर मरीजो ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर प्रसन्ता व्यक्त किया। मरीजो द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि विगत दो माह से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है जिससे काफी परेशानी हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को फटकार लगाते हुये तत्काल अल्ट्रासाउंड मशीन को ठीक कराने हेतु कडे निर्देश दिये। दवाई वितरण कक्ष व दवाई वितरण पंजिका का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकरी ने उपलब्ध इवाईयों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने सीएमएस को निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाले मरीजो को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराये व दवाई वितरण कक्ष के बाहर हिन्दी में दवाईयों के नाम अंकित किया जाये ताकि लोगों को पता चल सकें की कौन-कौन सी दवाई उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण कांउन्टर व जनऔषधी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, सीएमएस डा0 एचसी त्रिपाठी, सर्जन डा0 एके चैबे, डा0 केपी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।