पूर्वाभ्यास में 2720 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण सफल रहा

देहरादून: प्रदेश के 13 जिलों में 132 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण का अभ्यास सफल रहा है। पूर्वाभ्यास में टीकाकरण के लिए चयनित 3160 स्वास्थ्यकर्मियों में से 2720 को टीके लगाए गए। जिसमें 116 में वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव रिकार्ड किया गया। इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए तीन स्थानों पर टीकाकरण का ऑफलाइन ट्रायल किया गया।
केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 13 जिलों में पूर्वाभ्यास के दौरान 86 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण किया गया। देहरादून और पौड़ी जिले में 11-11 और अन्य जिलों में 10-10 चिकित्सा इकाईयों में पूर्वाभ्यास के जरिये टीकाकरण की व्यवस्था का इम्तिहान लिया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग को सफलता मिली है। राज्य नोडल अधिकारी व एनएचएम मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि प्रदेश भर में 132 चिकित्सा इकाईयों में पूर्वाभ्यास के दौरान 2720 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण किया गया। इसमें 116 को वैक्सीन लगाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव भी रिकार्ड किया गया, ताकि कोरोना टीकाकरण के दौरान प्रतिकूल प्रभाव से निपटा जा सके। वहीं, इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए तीन स्थानों पर ऑफलाइन टीकाकरण का ड्राई रन भी सफल रहा है। राज्य कोविड कंट्रोल रूम से चीफ ऑपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी के अगुवाई में प्रदेश भर में टीकाकरण पूर्वाभ्यास की निगरानी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *